Thursday, 27 August 2015

Convert Black & White Image Into Colours.. / छवी को ब्लैक एण्ड व्हाईट और कलर किजिए

DigitalJankari Share:
छवी (फोटो) को ब्लैक एण्ड व्हाईट करने का आसान और सरल तरीका, छवी को स्टाईल में दिखाने के लिए जिससे लोग आकर्शित हों उसे देखने के लिए, इसके लिए हम Desaturate कमांड का इस्तेमाल करेंगे और इस Desaturate कमांड के बारे में बताया जायेगा।

अगर आप अपनी छवी को ब्लैक एण्ड व्हाईट करके नया लुक देना चाहते हैं तो आईये सिखिये, कैसे किसी छवी का कपड़े को छोड़कर शरीर का कलर ब्लैक एण्ड व्हाईट किया जाये। यह इफैक्ट लोगों को बहुत आकर्षित करता है अपनी ओर, एैसा इफैक्ट देने से छवी में नई जान आ जाती है, यह छवी वहुत ही अच्छी दिखाई देती है आप निचे दिये गये छवी को देखिये, इसमें एक बालक के कपड़े कलरफुल हैं पर वहीं उसके शरीर का कलर ब्लैक एण्ड व्हाईट है, यह छवी बड़ी मनमोहक है इसके साथ अगर इसका बैग्राउंड डाल दिया जाये तो छवी में और जान आ जायेगी, पर यहाँ आपको केवल छवी के कलर चेंज करके ही दिखाया जायेगा। बाकी आने वाले टूटोरियल में दिखाया जायेगा। इस टूटोरियल को ध्यान से देखिये / पढ़ियेगा जिससे आपको सिखने में आसानि हो सके।

Convert-Black-&-White-Image-Into-Colours..
इसके लिऐ हमने एक बालक की छवी ली है इस छवी को हमने पहले पैन टूल से सिलैक्ट करके इसे बैग्राउंड से अलग कर दिया है।

अब हमें बालक के कपड़ों को पैन टूल से सिलैक्ट करना है और नई लियर बना लेनी है या फिर आप सिलैक्ट किये हुए लियर को कॉपी पेस्ट करके आप नई लियर पर ले सकते हैं इस बात का ध्यान रहे आपको बालक की लियर को डिलिट नहीं करना है आपको केवल कॉपी पेस्ट करना है नई लियर पर।

आप अपने छवी बालक की छवी को हाईड कर सकते हैं, हाईड करने का ऑप्शन आपको लियर प्लेट्स में जाकर बालक की लियर के सामने है, लियर के सामने आँख बनी होगी आपको आँख पर क्लिक करना है और और वह लियर हाईड हो जयेगी, अगर आपको लियर को दिखाना है तो आप आँख वाली जगह पर पिफर से क्लिक कर दें जिससे वह लियर फिर दिखाई देने लगे।

फिर आपको बालक कि छवी को ब्लैक एण्ड व्हाईट करना है इसके लिए आपको Mode > Adjustments > Desaturate को क्लिक करना होगा, इसका शॉर्टकट Shift+Ctrl+U है आप शॉटकट इस्तेमाल करें या Desaturate कमांड को क्लिक करें Desaturate को क्लिक करते ही आप देखेंगे कि आपकी छवी का कलर ब्लैक एण्ड व्हाईट हो जायेगा।


Convert-Black-&-White-Image-Into-Colours..


ऊपर दिखाई गई छवी के अनुसार आपकी छवी दिखाई देगी, और आप उसको किसी भी बैग्राउंड के उपर सेट करें, यह बहुत आकर्षक लगेगी। अगर हो सके तो आप इसे ब्लैक एण्ड व्हाईट बैग्राउंड का चयन करें तो यह और भी मनमोहक होगी यह आपके ऊपर है के आप कैसी बैग्राउंड का चयन करते हैं, वैसे आप अपने दिमाग के अनुसार बैग्राउंड डालें तो बेहतर है।

आपको यह PSDJankari.blogspot.in ब्लॉग का टूटोरियल कैसा लगा जरूर कमैंट करें। आपके कमेंट से हमें और आगे बढने की प्रेरणा मिलती है।

यह जानकारी आपको कैसी लगी आप कमेंट बॉक्स में जाकर हमें बतायें.
Follow us Google+.

0 comments:

Text Widget

Recent News

Contact

TOP