Thursday, 27 August 2015

Crop Tool / ( क्रॉप टूल )

DigitalJankari Share:
इस टूटोरियल में हम लोग क्रॉप टूल के बारे में जानेंगे, यह टूल फोटोग्राफर या ग्राफ़िक्स ऑपरेटर के बहुत ही काम आता है यह टूल बहुत ही प्रचलित है कटिंग के लिए, यह टूल बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। क्रॉप टूल किसी भी ग्राफ़िक्स या छवी को काटने यानि के क्रॉप करने के काम में आता है। इससे आप छवी में जो ऐक्स्ट्रा जगह है उसे काटकर छवी से अलग कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर आपके सामने एक छवी में क्रॉप करना सिखाया गया है आईये उसे देखते हैं :
Crop-tool


Tool preset picker :  आप जो छवी में देख रहे हैं उसमें 1 का निशान दिखाया गया है आप जब अपने एरो को लेजाकर क्रॉप टूल को क्लिक करते हैं तो यह ऑप्शन खुल जाता है और आप क्रॉप टूल पर काम कर सकते हैं। इस टूल का सलैक्ट टूल (C) है

Height and Width : आप साइज के लिए इस कॉलम में अपने मन पसंद साईज का Height and Width यहाँ दे सकते हैं छवी में आपको 2 का निशान दिखाया गया है। आप जो साईज डाल के छवी को सिलैक्ट करेंगे और इंटर बटन दबायेंगे तो वह छवी उस साईज में क्रॉप होकर कनवर्ट हो जायेगी।

Resolution : फोटोशॉप में रेसोलूशन का बहुत महत्व है इस टूल से आप इंच और पिक्सल में रेसोलूशन दे सकते हैं आपको बढ़ीया क्वालिटी के लिए 300 तक रेसोलूशन रखना होता है, पर साईज के अनुसार घटाया / बढ़ाया जा सकता है। आपको छवी में रेसोलूशन का ऑप्शन दिखाई नहीं दे रहा है क्योकि यह पुराने वर्जन में क्रॉप टूल में है इसमें नहीं आप घबराईये नहीं लेटेस्ट वर्जन में कुछ तो चेंज होगा।

Crop Shield : आप सोच रहे होंगे यह क्या है दोस्तों Crop Shield आप जब छवी को क्रॉप करने के लिए छवी को सिलैक्ट करते हैं तो उस साइज का बाहरी हिस्सा जो आपको ग्रे कलर का दिखाई देता है जिसे आपको काट कर हटाना है उसी को Crop Shield कहते हैं।

दोस्तों छवी में आप क्रॉप 1,2,3 का ऑप्शन दिखाया गया है जिसमें आपको Square or Portraits  का साईज क्रॉप करके दिखाया गया है।

यह जानकारी आपको कैसी लगी आप कमेंट बॉक्स में जाकर हमें बतायें.
Follow us Google+.

0 comments:

Text Widget

Recent News

Contact

TOP