Thursday, 27 August 2015


Create-a-Business-Card-in-Photoshop-Hindi-&-Urdu

फोटोशॉप पर वर्क अगर आप पहली बार कर रहें है या आप अभी नये नये फोटोशॉप को यूज करने वालें है तो घबराईयेगा नहीं आप अपनी लगन और निष्ठा से काम करीये। आप इस PSDJankari.blogspot.in ब्लॉग सहायता से आप बहुत बढ़ीयां वर्क कर सकते हैं। और आप फोटोशॉप में माहिर हो सकते हैं। अगर आपको फोटोशॉप आता है तो भी इस टूटोरियल में आपको नई नई कमांड के बारे में जानकारी मिल जायेगी, जोकि आपके बहुत ही उपयोगी साबीत होगी मैं आशा करता हूँ कि आप मेरे इस टूटोरियल को थोड़ा टाईम देंगे, इसमें आपका ही फायदा है।

मैं आपको एक विजिटींग कार्ड बनाके दिखाउंगा और आपको बताउंगा की कैसे कैसे मैने ये विजिटींग कार्ड बनाया है जिसकी सहायता से आप भी विजिटींग कार्ड बना सकते हैं।

आप अपने शुरूवाती दौर में विजिटिंग कार्ड बना रहे हैं, सबसे पहले आपको कार्ड का साईज लेना होता है हम कुछ भी ले सकते हैं वैसे ज्यादातर कार्ड का साईज 92mm X 54mm का होता है आईये हम कार्ड बनाना शुरू करें, कार्ड डिजाईन के लिए आपको फोटोशॉप को ऑपन करना है फोटोशॉप ऑपन होने के बाद आप को नया पेज लेना है वर्क करने के लिए, आप Ctrl+N दबाकर नया पेज लें और आपके सामने निचे दिखाई गई छवी के अनुसार बॉक्स ऑपन हो जायेगा, इसमें आप देखिये Width वाले बॉक्स में आप 84mm और Height वाली जगह पर आप 52mm कर दें और OK का बटन दबा दें।
Create-a-Business-Card-in-Photoshop-Hindi-&-Urdu

आप देखेंगे की आपके सामने नया पेज बनकर आ गया है और आपको इसके उपर वर्क करना है। अब हमलोग इसमें New Guide का इस्तेमाल करेंगे पेज मार्जन के लिए, Guide का इस्तेमाल बहुत सारे कामों में लिया जाता है पर हमलोग विजिटींग कार्ड बनाने में इसका इस्तेमाल केवल मार्जन के लिए ही करेंगे इसके लिए हम View में जागर New Guide को Click करेंगे जिससे वह Open हो जायेगी, फाटोशॉप के सभी वर्जन में इसकी शॉर्टकट Alt+V+E है इसकी सहायता से आपको पेज के अन्दर मार्जन रखने में आसानी होगी। हम Horizontal & Vertical 2.5 - 2.5mm रख लेते हैं। आप पेज के साईज के अनुसार चारों तरफ Guide रखेंगे तभी आपका मार्जन के काम में आसानी होगी। आप Horizontal & Vertical 2.5 - 2.5mm साईज ही डालेंगे तो आपके सामनें केवल Top और Left में ही Guide Line आयेगी, आपको चारों तरफ लाईन लेने के लिए Horizontal & Vertical फिर से मार्जन डालने पड़ेंगे अबकी बार आपको Vertical मार्जन 81.5mm डालना है अब आप देखेंगे Right Side में मार्जन आ गया है ठीक वैसे ही आप Vertical में 49.5mm डालेंगे तो नीचे की तरफ मार्जन आ जायेगा। अब आप इस गाईड लाईन के अंदर काम कर सकते हैं। वैसे आप चाहें तो गाईड लाई के बाहर भी वर्क कर सकते हैं। पर आपको इसलिए गाईड लाईन के अंदर रहकर काम करने के लिए कहा जा रहा है क्योंकि प्रिंटिंग के बार जब कागज कटता है तो ये गाईड लाईन की सहायता से जो मार्जन के अंदर आपने वर्क किया होता है वह नहीं कट पाता, अगर आप मार्जन के बाहर वर्क करेंगे तो वर्क तो होगा पर प्रिंटिंग के बाद जब कागज की कटिंग होगी तो आपका मैटर कट जायेगा। इससे आपकी मेहनत पर पानी फिर जायेगा, इसलिए आपको सलाह दि जाती है कि आप मार्जन के अंदर ही काम करें।

आप अपने पेज यानि वर्कशाट को देखने के लिए छोटा या बड़ा करना चाहते हैं यानि कि आप Zoom करना चाहते हैं। तो उसके लिए आप  Ctrl+-  और  Ctrl++  का इस्तेमाल करेंगे इससे आपकी वर्कशीट छोटी और बड़ी होगी पर पेज साईज पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। नीचे छवी में आपके सामने सफेद कलर का जो एरिया दिखाई दे रहा है वह हमारा पेज है उसे चारों तरफ जो आपको लाईन दिखाई दे रही है वह हमारी गाईड लाईन है इसके अंदर ही सारा वर्क करना है।

Create-a-Business-Card-in-Photoshop-Hindi-&-Urdu


अब हम पेज के अंदर काम करना प्रारम्भ करेंगे, शुरू में हम Text टूल्स का प्रयोग करेंगे, इसका सिम्बॉल टूल बार के अन्दर T जैसा है आप उसे क्लिक करें और आपको उसे पेज पर ले जाकर क्लिक करना है और क्लिक करने के बाद आपको अपना मैटर टाईप करना है जैसे कंपनी का नाम, कंपनी का वर्क, लोगो, कंपनी का पता, कॉन्टेक्ट नं., ई-मेल आईडी, अगर वेबसाईट हो तो वो भी डालें, बाकी आपकी मजी है जो मैटर डालना है वह सब डालें।

शुरू में आप कंपनी का नाम टाईप करें, फिर आप मूव टूल को क्लिक करके आप टेक्स्ट टूल्स को छुड़ा लें या फिर आप इसका शॉर्टकट इस्तेमाल कर सकते हैं इसका शॉर्टकट Ctrl + Enter है। आप जैसे ही शॉर्टकट का बटन दबायेंगे अपने आप ही टूल्स छूट जायेगा वह मूव टूल्स पर आ जायेगा। आपको जितनी लाईन डालनी है उतनी लाईन आप अलग अलग बना लें सबको अलग लियर में ले लें, फिर आपको बहुत ही आसानी होगी जिस किसी भी लियर पर आपको काम करना है उस लियर को सेलेक्ट करें और उसे आप जहाँ ले जाना चाहें वहाँ लेजाकर सेट करें, सारे टैक्स्ट को सेट करते समय अगर आपकी कोई लाईन लंबी है तो उसे आप बीच में से आप Enter मार के आप उसे तोड़ सकते हैं।

मैने इस टूटोरियल में शरीफ आर्ट का विजिटींग कार्ड का डिजाईन बनाया है इसमें आप देखेंगे जहाँ Sharif Art  वाली लियर है 
उसपे मैने Shedow का इफैक्ट डाला है आप शैडो और इफैक्ट सिखने के लिए मेरे लियर स्टाईल टूटोरियल को देखिये आपको तरह तरह के लियर स्टाईल सिखिये। ओर आप निचे देख रहे होंगे कि लाल रंग का पैच डला हुआ है आप पैच के लिए सलैक्शन टूल का इस्तेमाल करेंगे इसका शॉर्टकट ( M ) बटन है जैसे ही आप इसका शॉर्टकट बटन बदायेंगे यह टूल सिलैक्ट हो जायेगा। और आपको जिना जगह पैच के लिए चाहिए आप माउस के बांए बटन को दबाये रखें और जहाँ तक चाहिए उसको खिचें और छोड़ दें आपको सिलेक्शन आ जायेगा। पर ध्यान दें आपको पहले नयी लियर लेनी है अगर आप नयी लियर नहीं लेंगे तो वह सिलैक्शन किसी और लियर पर हो जायेगा और वह उस लियर पर पैच बनेगा। इसलिय आप सिलैक्शन करने से पहले या सिलैक्शन के बाद लियर लिजिये और पिफर उसमें मनचाहा कलर भरिये। कलरों कि परसेंटेज जानने के लिए आप मेरे कलर टूटोरियल में पढ़ीये।

कलर देने के बाद आप उस पैचे के उपर अपना पता का लाईन डाल दिजिए और सेट कर दिजिए, आप चाहें तो किसी भी फोन्ट के उपर आप पैच डाल सकते हैं। पैच से डिजाईन में जान आ जाती है। और आपको बाकी के टेक्स्ट की सेटींग अपनी मनचाही जगह पर कर सकते हैं।

आपको इस PSDJankari.blogspot.in ब्लॉग का यह टूटोरियल कैसा लगा आप जरूर शेयर करिये। और अगला टूटोरियल पढ़ीये।


छवी (फोटो) को ब्लैक एण्ड व्हाईट करने का आसान और सरल तरीका, छवी को स्टाईल में दिखाने के लिए जिससे लोग आकर्शित हों उसे देखने के लिए, इसके लिए हम Desaturate कमांड का इस्तेमाल करेंगे और इस Desaturate कमांड के बारे में बताया जायेगा।

अगर आप अपनी छवी को ब्लैक एण्ड व्हाईट करके नया लुक देना चाहते हैं तो आईये सिखिये, कैसे किसी छवी का कपड़े को छोड़कर शरीर का कलर ब्लैक एण्ड व्हाईट किया जाये। यह इफैक्ट लोगों को बहुत आकर्षित करता है अपनी ओर, एैसा इफैक्ट देने से छवी में नई जान आ जाती है, यह छवी वहुत ही अच्छी दिखाई देती है आप निचे दिये गये छवी को देखिये, इसमें एक बालक के कपड़े कलरफुल हैं पर वहीं उसके शरीर का कलर ब्लैक एण्ड व्हाईट है, यह छवी बड़ी मनमोहक है इसके साथ अगर इसका बैग्राउंड डाल दिया जाये तो छवी में और जान आ जायेगी, पर यहाँ आपको केवल छवी के कलर चेंज करके ही दिखाया जायेगा। बाकी आने वाले टूटोरियल में दिखाया जायेगा। इस टूटोरियल को ध्यान से देखिये / पढ़ियेगा जिससे आपको सिखने में आसानि हो सके।

Convert-Black-&-White-Image-Into-Colours..
इसके लिऐ हमने एक बालक की छवी ली है इस छवी को हमने पहले पैन टूल से सिलैक्ट करके इसे बैग्राउंड से अलग कर दिया है।

अब हमें बालक के कपड़ों को पैन टूल से सिलैक्ट करना है और नई लियर बना लेनी है या फिर आप सिलैक्ट किये हुए लियर को कॉपी पेस्ट करके आप नई लियर पर ले सकते हैं इस बात का ध्यान रहे आपको बालक की लियर को डिलिट नहीं करना है आपको केवल कॉपी पेस्ट करना है नई लियर पर।

आप अपने छवी बालक की छवी को हाईड कर सकते हैं, हाईड करने का ऑप्शन आपको लियर प्लेट्स में जाकर बालक की लियर के सामने है, लियर के सामने आँख बनी होगी आपको आँख पर क्लिक करना है और और वह लियर हाईड हो जयेगी, अगर आपको लियर को दिखाना है तो आप आँख वाली जगह पर पिफर से क्लिक कर दें जिससे वह लियर फिर दिखाई देने लगे।

फिर आपको बालक कि छवी को ब्लैक एण्ड व्हाईट करना है इसके लिए आपको Mode > Adjustments > Desaturate को क्लिक करना होगा, इसका शॉर्टकट Shift+Ctrl+U है आप शॉटकट इस्तेमाल करें या Desaturate कमांड को क्लिक करें Desaturate को क्लिक करते ही आप देखेंगे कि आपकी छवी का कलर ब्लैक एण्ड व्हाईट हो जायेगा।


Convert-Black-&-White-Image-Into-Colours..


ऊपर दिखाई गई छवी के अनुसार आपकी छवी दिखाई देगी, और आप उसको किसी भी बैग्राउंड के उपर सेट करें, यह बहुत आकर्षक लगेगी। अगर हो सके तो आप इसे ब्लैक एण्ड व्हाईट बैग्राउंड का चयन करें तो यह और भी मनमोहक होगी यह आपके ऊपर है के आप कैसी बैग्राउंड का चयन करते हैं, वैसे आप अपने दिमाग के अनुसार बैग्राउंड डालें तो बेहतर है।

आपको यह PSDJankari.blogspot.in ब्लॉग का टूटोरियल कैसा लगा जरूर कमैंट करें। आपके कमेंट से हमें और आगे बढने की प्रेरणा मिलती है।
ROTATE-THE-PICTURE
आपको क्रॉप टूल से छवी को घुमाना या सीधा करना बताया जा रहा है आप इसे ध्यान से देखियेगा। आपने किसी भी छवी को स्केन किया है या आपके पास कोई छवी है जो सीधी न होकर घूमी हुई है या टेड़ी है तो आप इस क्रॉप टूल का प्रयोग कर सकते हैं।

निचे छवी में आको दिखाया गया है बांये साईड जो बालक की छवी है उसे स्कैन करके रखा गया है वह छवी टेड़ी है उसको बीच वाली छवी में क्रॉप टूल से रोटेट करके सिलैक्ट किया गया है और सिलैक्ट करने के बाद उसे इंटर का बटन दबाया गया है और दाहिने साईज वाली छवी में वह बालक कि छवी सीधी हो गयी है।
ROTATE-THE-PICTURE

आप अपनी समस्या का समाधन बहुत ही आसानी से कर सकते हैं जो इस टूल से जुड़ी हो। फोटोग्राफर लोग इस टूल का इस्तेमाल बहुत करते हैं। क्योंकि यह टूल फोटोग्राफर लोगों का काम फटाफट कर देते हैं।

आप अपनी किसी भी समस्या के समाधन के लिए इस PSDJankari.Blogspot.in ब्लॉग को रोजाना देखिये और पढ़िये आपकि सभी समस्या का समाधन इस ब्लॉग से हो जायेगा । 


इस टूटोरियल में हम लोग क्रॉप टूल के बारे में जानेंगे, यह टूल फोटोग्राफर या ग्राफ़िक्स ऑपरेटर के बहुत ही काम आता है यह टूल बहुत ही प्रचलित है कटिंग के लिए, यह टूल बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। क्रॉप टूल किसी भी ग्राफ़िक्स या छवी को काटने यानि के क्रॉप करने के काम में आता है। इससे आप छवी में जो ऐक्स्ट्रा जगह है उसे काटकर छवी से अलग कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर आपके सामने एक छवी में क्रॉप करना सिखाया गया है आईये उसे देखते हैं :
Crop-tool


Tool preset picker :  आप जो छवी में देख रहे हैं उसमें 1 का निशान दिखाया गया है आप जब अपने एरो को लेजाकर क्रॉप टूल को क्लिक करते हैं तो यह ऑप्शन खुल जाता है और आप क्रॉप टूल पर काम कर सकते हैं। इस टूल का सलैक्ट टूल (C) है

Height and Width : आप साइज के लिए इस कॉलम में अपने मन पसंद साईज का Height and Width यहाँ दे सकते हैं छवी में आपको 2 का निशान दिखाया गया है। आप जो साईज डाल के छवी को सिलैक्ट करेंगे और इंटर बटन दबायेंगे तो वह छवी उस साईज में क्रॉप होकर कनवर्ट हो जायेगी।

Resolution : फोटोशॉप में रेसोलूशन का बहुत महत्व है इस टूल से आप इंच और पिक्सल में रेसोलूशन दे सकते हैं आपको बढ़ीया क्वालिटी के लिए 300 तक रेसोलूशन रखना होता है, पर साईज के अनुसार घटाया / बढ़ाया जा सकता है। आपको छवी में रेसोलूशन का ऑप्शन दिखाई नहीं दे रहा है क्योकि यह पुराने वर्जन में क्रॉप टूल में है इसमें नहीं आप घबराईये नहीं लेटेस्ट वर्जन में कुछ तो चेंज होगा।

Crop Shield : आप सोच रहे होंगे यह क्या है दोस्तों Crop Shield आप जब छवी को क्रॉप करने के लिए छवी को सिलैक्ट करते हैं तो उस साइज का बाहरी हिस्सा जो आपको ग्रे कलर का दिखाई देता है जिसे आपको काट कर हटाना है उसी को Crop Shield कहते हैं।

दोस्तों छवी में आप क्रॉप 1,2,3 का ऑप्शन दिखाया गया है जिसमें आपको Square or Portraits  का साईज क्रॉप करके दिखाया गया है।


Photoshop-Menu- फोटोशॉप-मेनू


File : इस मेंनू में हम नयी फाईल को लेने को लेकर फाईल खोलना, सेव करना, वेब के अनुसार सेव करना, फाईल को इंपोर्ट-एक्सपोर्ट करना इत्यादि शामिल है।

Edit : इस मेनू में सभी जनरल कमांड शामिल हैं जैसे कॉपी, पेस्ट, अन्डू, स्पेशल पेस्ट, कीबोर्ड शोर्टकट, ट्रांसफोर्म, कलर सेटींग इत्यादि शामिल हैं।

Image : इस मेनू में सभी पोपुलर छवी के की एडजस्टमेंट, कलर मोड, साईज, छवी को घुमाना इत्यादि शामिल हैं।

Layer : इस मेनू में लियर स्टाईल, नयी लियर लेना, लियर डीलिट करना, लियर लॉक करना, ग्रुप करना इत्यादि शामिल हैं।

Select : सभी लियर को सिलेक्ट करना, लियर ढूंढना, कलर रेंज, छवी को मोडिफाई करना इत्यादि कमांड शामिल हैं।

Filter : इसमें आपकी छवी को चेंज करने के कमांड शामिल हैं। फ़िल्टर की गैलरी इत्यादि है फोटोशॉप में इन कमांडों का बहुत महत्व है।

दोस्तों आप psdjankari.blogspot.in ब्लॉग पर फोटोशॉप के टूटोरियल्स की भरमार है आप सभी इन टूटोरियल्स को देखकर एडोब फोटोशॉप के मास्टर बन सकते हैं।

Tuesday, 25 August 2015

दोस्तों इस टूटोरियल में मैं आपको फोटोशॉप के मेनू बार टूल्स एण्ड प्लेट्स के बारे में बताउंगा जिसके जरिये आपको इस सॉफ्टवेयर को समझने में आसानी हो सके और आप इस पर काम बेहतर तरीके से कर सकें।

आपको जो यह टूल्स बताये जा रहे हैं इनको आप जरा ध्यान से देखियेगा और याद कर लिजिएगा क्योकि ये टूल्स आपको बार बार इस्तेमाल करना होगा, अगर आपको टूल्स और उसके शॉर्टकट याद हो जायेंगे तो आपको कहीं रूकावट नहीं होगी और आप जल्द ही सिख जायेंगे। या तो आप एरो की सहायता से इन टूल में से किसी भी टूल को क्लिक करके आप इन टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस psdjankari.blogspot.in ब्लॉग पर आपको सारे टूल बहुत ही आसान और सीधे तरीके से समझाया या है

आईये देखते हैं नम्बरों के हिसाब से आप को समझाया जा रहा है आप इस छवी को देख कर टूल्स को समझीये :

Photoshop-tools-hindi-urdu- फोटोशॉप-के-टूल्स

1. Move Tool (V) यह मूव टूल है इसका उपयोग किसी भी लियर को वह चाहे टेक्स्ट हो चाहे छवी हो उसे कहीं भी ले जाया जा सकता है इसके लिए आपको उसे क्लिक ( लियर को सलैक्ट ) करके आप उसे ड्रेग करके ले जायें और इस टूल की सहायता से आप किसी भी मेनू में जा सकते हैं और कोई भी टूल क्लिक करके उसे सलैक्ट किया जा सकता है। इसका शॉर्टकट (V) बटन है। और अगर आप किसी भी टूल से काम कर रहे हैं तो आप सीधे कंट्रोल इंटर करके भी उस टूल को छोड़ सकते हैं और इस टूल पर आ सकते हैं।

2. Rectangular Marquee Tool (M) यह सिलैक्शन टूल है इसकी सहायता से आप किसी भी जगह इसे क्लिक करके खींच दे और वह जगह सिलैक्ट हो जायेगी और आप उसे काटना चाहें या रंग भरना चाहें या फिर नई लियर बनाना चाहें तो बना सकते हैं यह बहुत आसान तरीके से काम करता है इसका शॉर्टकट (M) बटन है।

3. Lasso Tool (L) यह टूल फ्री हैंड पर काम करता है इसका उपयोग किसी जगह को सलैक्ट करना है तो आपको उसके प्वाईंट प्वाईंट पर क्लिक करके उसे सिलैक्ट किया जाता है। इसका पोलिग्राम मैगनेटींक है चुम्बक के जैसा यह चुम्बक के जैसा चिपकता चला जाता है और अपना काम बहुत आसानी से करता है। इसका शॉर्टकट (L) बटन है।

4. Quick Selection Tool (W) इस टूल का इस्तेमाल फास्ट सिलैक्ट करने के लिए किया जाता है इस टूल को आप जहाँ भी क्लिक करते हैं वहाँ वह चुम्बक के जेसे अपने आप साईज के अनुसार सिलैक्ट हो जाता है। इसका शॉर्टकट (W) बटन है।

5. Crop Tool (C) यह टूल काटने के काम आता है जैसे आपकी छवी का साईज बड़ा है और आपको अपनी मर्जी का साईज चाहिए तो आप साईज बॉक्स में अपना साईज डाल के छवी को सिलैक्ट करके इंटर बटन दबाते हैं तो छवी उस साईज में कट जाती है। इसका शॉर्टकट (C) बटन है।

6. Eyedroper Tol (I) यह आईड्रोप टूल है। इस टूल का प्रयोग कलर चेक करने के लिए किया जाता है इस टूल को क्लिक करके आप छवी के जिस जगह क्लिक करते हैं। यह टूल वहाँ का कलर परसेंट बता देता है और कलरबार में वह कलर भर देता है। इसका शॉर्टकट (I) बटन है।

7. Patch Tool (J) इस टूल का प्रयोग कलर मिक्स करने के काम आता है आपको जिस जगह का कलर चेंज करना है वहाँ सिलैक्ट करके उसे ड्रेग करें और जिधर का कलर चाहिए उधर लेजाकर छोड़ दें वह कलर चेंज हो जायेगा और साईड से मिक्स हो जायेगा। इसका शॉर्टकट (J) बटन है।

8. Brush Tool (B) यह ब्रश टूल है इस टूल की सहायता से आप कहीं भी कोई भी कलर भर सकते हैं यह टूल पेंटींग के कार्य में यूज किया जाता है। यह बहुत इफेक्टिव टूल है इसका शॉर्टकट (B) बटन है।

9. Clone Stamp Tool (S) क्लोन स्टेम्प टूल का प्रयोग किसी भी जगह कॉपी पेस्ट के करने के लिए लिया जाता है इस टूल को क्लिक करके ओल्ट का बटन दबाये रखें और लेफ्रट क्लिक करें, इसके बाद आप जहाँ भी इस टूल को क्लिक करेंगे वहाँ वह पिक्सल पेस्ट हो जायेगा। इसका शॉर्टकट (S) बटन है।

10. History Brush Tool (Y) इस टूल की सहायता से आप पीछे टाईम में जा सकते हैं इसकी प्लेट की सहायता से आप छवी के उपर जो भी पहले काम किया हुआ है वो सिलैक्ट करके पिछे समय में जा सकते हैं। इसका शॉर्टकट (Y) बटन है।

11. Eraser Tool (E) यह टूल पिक्सल को रिमूव करने के काम में लिया जाता है इस टूल की सहायता से आप किसी छवी की कटींग भी कर सकते हैं। इसका शॉर्टकट (E) बटन है।

12. Gradient Tool (G) इस टूल की सहायता से आप किसी भी लियर में कलर भर सकते हैं। आपके दोनो कलर बॉक्स में जो भी कलर होगा यह टूल वही कलर भरेगा। इसका शॉर्टकट (G) बटन है।

13. Smudge Tool यह टूल बहुत ही मजेदार है इसकी सहायता से आप किसी भी छवी को आप किसी भी जगह से उसे खींच सकते हैं कोई भी जगह खींचकर बढ़ा सकते हैं या पिफर उसे दबा सकते हैं। इस टूल को सिलैक्ट करके जिस जगह पर इफेक्ट देना है वहाँ क्लिक करके दबाये रखें और खिचें।

14. Dodge Tool (O) इस टूल की सहायता से आप जहाँ डार्क जगह है वहाँ लाईट कर सकते हैं। बस क्लिक करके वहाँ खिंचे और लाईट करते जायें यह टूल ब्लर होकर काम करता है जिसकी वजह से बहुत ही सफाई से छवी लाईट होती है। इसका शॉर्टकट (O) बटन है।

15. Pen Tool (P) यह पेन टूल है इसको आप जहाँ भी क्लिक करेंगे तो वहाँ कर्व आउट लाईन क्रीयेट हो जाएगी आप उसको सलेक्ट करके कोई भी नया रूप दे सकते हैं। इसका शॉर्टकट (P) बटन है।

16. Type Tool (T) यह टूल मैटर टाईप करने के काम आता है आपके पास जो भी फोन्ट हों उनके आधार पर आप जैसा टाईप करना चाहें टाईप कर सकते हैं। इसका शॉटकट (T) बटन है।

17. Path Selection Tool (A) पथ सिलैक्शन टूल, इस टूल को किसी भी पथ को सिलैक्ट करने के काम में लिया जाता है। इसका शॉर्टकट (A) बटन है।

18. Custom Stamp Tool (U) यह टूल शेप बनाने के काम में लिया जाता है इस टूल को सिलैक्ट करने पर उपर शेप ऑप्शन खुल जाता है और आप कोई भी शेप ले सकते हैं। इसका शॉर्टकट (U) बटन है।

19. Hand Tool (H) यह हैंड टूल है इसकी सहायता से आप पूरी फाईल या छवी को देखने के लिए चारों तरफ हिला सकते हैं। इसका शॉर्टकट (H) बटन है आप काम करते वक्त स्पेस बटन दबाकर भी इस टूल का सहारा ले सकते हैं।

20. Zoom Tool (Z) यह जूम टूल है इसकी सहायता से आप पफाईल को बड़ा या छोटा कर सकते हैं। इसका शॉर्टकट (Z) बटन है।

21. Edit in Quick Mask Mode (Q) यह मास्कींग का टूल है इसकी सहायता से पेंट करते वक्त मास्क के काम में लिया जाता है। इसको चालू और बंद करने का बटन (Q) है।

22. Change Screen Mode (F) यह स्क्रीन को चेंज करने का बटन है इसकी सहायता से आप स्क्रीन को चेंज करके व्यू कर सकते हैं और काम कर सकते हैं, इसका शॉर्टकट (F) बटन है।



Photoshop-How-to-Start-फोटोशॉप-शुरू-कैसे-करे
दोस्तों एडोब फोटोशॉप के बारे में आप मेरे इस  psdjankari.blogspot.in ब्लॉग पर मेरे पहले पोस्ट में पढ़ चुके हैं। अब मैं आपको फोटोशॉप शुरू करने के लिए बताने जा रहा हूं जिससे आप को सिखने में आसानी हो सके, तो आईये हम फोटोशॉप को शुरू करें

सबसे पहले आप Start मेनू में जायें वहाँ All Program  पर क्लिक करेंगे तो आपके सॉफ्रटवेयर खुल जायेंगे वहाँ आप Adobe Photoshop CS6  को क्लिक करें और प्रोग्राम खुल जायेगा। हो सकता है आपके पास Photoshop 7.0  हो या पिफर CS3, CS5  इत्यादि, कोई भी हो आप ओपन करें, अधिकतर सारे वर्जन में एक जैसी ही कमांड का इस्तेमाल किया गया है जल्दी के वर्जन में थोड़ा बहुत चेंज मिलेगा ज्यादा नहीं इसलिए आप घबरायें नहीं सॉफ्रटवेयर को आप ओपन करें ऊपर छवी में आपको दिखाया गया है इसको कैसे ऑपन करना है।

इसके बाद आपका फोटोशॉप ओपन हो जायेगा उसमें आपको नया पेज लेने के लिए Ctrl +N को क्लिक करना है इसके बाद वह आपके सामने एक बॉक्स खुल जायेगा, जिसमें आपको उसका यानि के अपने पेज का साईज लेना है जिसपर आप काम करना चाहते हैं। निचे दिखाई गयी छवी के अनुसार आप पेज को ओपन कर सकते हैं।

Photoshop-How-to-Start-फोटोशॉप-शुरू-कैसे-करे

इस बॉक्स के बारे में आपको जानना जरूरी है क्योंकि ये बॉक्स का शुरू में ही आता है जिसको पेज का साईज लेने के लिए स्तेमाल किया जाता है आईये इसे जाने :

Name : इस कॉलम का इस्तेमाल किया जाता है साईज का नाम डालने के लिए जैसे आप को किसी पेज के साईज का इस्तेमाल बार बार करना पड़ता है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। बाकी सब कॉलम में साईज को डालकर Save Preset.. का बटन दबाना है और वह साईज आपका Save हो जाता है जब आपको उसकी जरूरत पड़ती है तो आप उस साईज का नाम डालकर OK बटन को क्लिक कर दें तो वह साईज खुल जायेगा।

Preset: इस कॉलम में आप स्क्रॉल पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ साईज ओपन हो जायेंगे जिनकी सहायता से आप अपनी इच्छा के अनुसार साईज ले सकेंगे। 

Size: यह कॉलम हाईड है यह ओपन तब होता है जब आप च्तमेमज कॉलम में कीसी भी नाम पर क्लिक करते हैं तो यह कॉलम में उसके अनुसार साईज आता है।

Width & Height : यह कॉलम आपको पेज का साईज डालने के लिए दिया है इनमें आप जो भी साईज डालेंगे उस साईज का पेज बनकर ओपन हो जायेगा।

Resolution: इस कॉलम में आप पेज का Resolution सेट कर सकते हैं, आप इस कॉलम में 72, 300, 600 का Resolution इस्तेमाल कर सकते हैं या साईज के अनुसार इसको घटाया या बढ़ाया जा सकता है। इसके विषय में आपको अगले टूटोरियल में मालूम पड़ जायेगा।

Color Mode: यह कॉलम कलर सेट करने के इस्तेमाल में लिया जाता है इसमें 5 color Mode हैं जिसमें Bitmap, Grayscale, RGB Color, CMYK Color, Lab Color हैं आप कोई भी इस्तेमाल करके काम कर सकते हैं। अध्कितर इसमें RGB Color, CMYK Color पर ही काम किया जाता है जिसके बारे में आपको आगे टूटोरियल में आपको जानकारी मिलेगी।

Background Contents: इस कॉलम में आप Background  का कलर ले सकते हैं वैसे अच्छा रहेगा आप White ही रहने दें। आप इसी पर काम करें क्योंकि आप पेज पर भी कलर ले सकते हैं चेंज कर सकते हैं। 

Advanced : इसमे आप न छेड़ें तो बेहतर रहेगा। क्योंकि यह हमारे काम की नहीं है वेब डेवलपर्स लोंगो के काम का है वैसे इसमें Color Profile & Pixel Aspect Ratio का कॉलम है।

OK : इस बटन को आप जानते ही हैं OK करने पर आपका पेज ओपन हो जायेगा और आप उसपर कार्य प्रारम्भ करें।

आप इस psdjankari.blogspot.in ब्लॉग को पढ़ीये और आसानी से फोटोशॉप को सिखिये।

Text Widget

Recent News

Contact

TOP