Thursday 27 August 2015

ROTATE THE PICTURE / फोटो को सीधा करना

DigitalJankari Share:
ROTATE-THE-PICTURE
आपको क्रॉप टूल से छवी को घुमाना या सीधा करना बताया जा रहा है आप इसे ध्यान से देखियेगा। आपने किसी भी छवी को स्केन किया है या आपके पास कोई छवी है जो सीधी न होकर घूमी हुई है या टेड़ी है तो आप इस क्रॉप टूल का प्रयोग कर सकते हैं।

निचे छवी में आको दिखाया गया है बांये साईड जो बालक की छवी है उसे स्कैन करके रखा गया है वह छवी टेड़ी है उसको बीच वाली छवी में क्रॉप टूल से रोटेट करके सिलैक्ट किया गया है और सिलैक्ट करने के बाद उसे इंटर का बटन दबाया गया है और दाहिने साईज वाली छवी में वह बालक कि छवी सीधी हो गयी है।
ROTATE-THE-PICTURE

आप अपनी समस्या का समाधन बहुत ही आसानी से कर सकते हैं जो इस टूल से जुड़ी हो। फोटोग्राफर लोग इस टूल का इस्तेमाल बहुत करते हैं। क्योंकि यह टूल फोटोग्राफर लोगों का काम फटाफट कर देते हैं।

आप अपनी किसी भी समस्या के समाधन के लिए इस PSDJankari.Blogspot.in ब्लॉग को रोजाना देखिये और पढ़िये आपकि सभी समस्या का समाधन इस ब्लॉग से हो जायेगा । 


यह जानकारी आपको कैसी लगी आप कमेंट बॉक्स में जाकर हमें बतायें.
Follow us Google+.

0 comments:

Text Widget

Recent News

Contact

TOP